Chrome browser की history कैसे डिलीट करें - क्रोम हिस्ट्री डिलीट कैसे करे? जानिए पूरी जानकारी 2022 ( नया तरीका ) में

गूगल हिस्ट्री एक ऐसी चीज है जिसे हर कोई छुपाना चाहता है और गूगल बाबा पर सर्च करता है की गूगल बाबा बताइये google history delete kaise kare ? जिसके बाद हमारा यह आर्टिकल दिखाया जाता है जिसका नाम chrome browser ki history kaise delete kare , क्रोम हिस्ट्री डिलीट कैसे करे? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में.

तो शुरू करते है इस लिख को बहुत से मेरे ऐसे दोस्तों जो गूगल पर कुछ उल्टा सीधा सर्च कर लेते है जिसके बाद जब भी गूगल को ओपन करते है तब उनके सामने related history दिखाई जाती है 


गूगल पर कुछ भी सर्च करो तो गूगल आटोमेटिक हिस्ट्री को सेव कर लेता है जिसके बाद हमें प्रॉब्लम आना शुरू हो जाती है और हम नहीं चाहते कि कोई हमारे फोन use करें और क्रोम हिस्ट्री को चेक करें

इसी प्रॉब्लम का समाधान और google history delete karne ka tarika इस आर्टिकल में जाने को मिलेगा और क्रोम के साथ यूट्यूब की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें ? इस में भी जानेंगे सबसे पहले जीने नहीं पता कि गूगल क्रोम हिस्ट्री क्या होती है वो एक बार जानले की 

Google chrome history क्या है -


गूगल क्रोम हिस्ट्री एक तरह से बो हिस्ट्री होती है जिसे आप क्रोम , गूगल पर जाकर अपने सवालो को लिखते है जैसे अपने सर्च किया google search history delete kaise kare अब यह एक तरह से गूगल में हिस्ट्री में सेव हो जायेगा और बाद में जब भी कभी गूगल को ओपन करोगे तो वह इसे related सर्च हिस्ट्री में दिखाया जायेगा


इसे थोड़ा और डिटेल में समझते हैं दोस्तों जैसे आप कोई भी इंटरनेट पर वेबसाइट खोलते है उदाहरण के लिए हमारी वेबसाइट की बाद करते है तो वेबसाइट सर्च करने से लेकर वेबसाइट पर क्या क्या देखा सब हिस्ट्री में सेव होता है जिसे अगर आप रिमूव नहीं करते हो तो आपके दोस्त और  परिवार वाले सब देख सकते है इसलिए आपको रिमूव करनी  चाहिए

गूगल से सर्च हिस्ट्री डिलीट क्यों करनी चाहिए -


  •  गूगल से हिस्ट्री इसलिए डिलीट करनी चाहिए क्युकी अगर आप चाहते हो कि कोई भी हमारे हिस्ट्री चेक न करे तो इसे रिमूव कर सकते है

  • अपनी privacy को बचाने के लिए इसे रिमूव कर सकते है |

  • मोबाइल की स्टोरेज को बचने के लिए, अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि मोबाइल की स्टोरेज कैसे ? दोस्तों क्रोम का सारा डाटा आपके मोबाइल में ही सेव होते है इसलिए आप डिलीट कर सकते है और अपनी स्टोरेज को बचा सकते है

Chrome ki history delete kaise kare mobile se -  chrome की हिस्ट्री डिलीट कैसे करें मोबाइल से


क्रोम से हिस्ट्री डिलीट करना बहुत आसान है अगर आप हमारे बताएंगे तरीके को अगर फॉलो करते है तो सिर्फ 1 मिनट के अंदर हिस्ट्री क्लियर कर सकते है | 

क्लियर करने के साथ यदि आपको जाना है की गूगल पर chrome se history kaise dikhe तो बहुत ही आसानी से देख सकते है चाहिए जानते है मोबाइल से क्रोम हिस्ट्री डिलीट कैसे करें |

How to delete google history in hindi -

हिस्ट्री परमानेंटली डिलीट करने के दो तरीके है जिसके बारे में बारी बारी जानेंगे -

1. Chrome open करना है , यह टॉप पर 3 dot शो हो रहे होगा जैसे की इमेज में show हो रहा है 
2. 3 dot को क्लिक करें यह history option show हो रहा है उसे क्लिक करें 

Google chrome ki History delete kaise karen , chrome se history delete kaise kare , google se history delete kaise kare
Google chrome ki History delete kaise karen

3. अब आपके सामने पूरी हिस्ट्री शो हो रहे होगे , नेक्स्ट स्टेप में clear browsing history पर क्लिक करना है 
4. Next or last step मे basic और advanced दो ऑप्शन शो हो रहे होगे आपको एडवांस पर क्लिक करना है 
Final क्लियर डेटा पर क्लिक करना है जिसके बाद हिस्ट्री डिलीट हो जायेंगे 

2. Google My activity history delete kaise kare - 


अगर पहले तरीके से history delete नहीं होते है तो दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है | 

1. Google open करे , search बॉक्स में my activity लिखना है और सर्च करना है 
2. जिसके बाद कुछ इस तरह से आपके सामने शो हो रहा होगा | 
3. Web & app activity को सेलेक्ट करना है यह youtube or Google की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए  , delete activity click करना है और हिस्ट्री डिलीट करने कर देनी है

Laptop me chrome ki history delete kaise kare -  लैपटॉप में क्रोम की हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ?


अगर आप लैपटॉप और कंप्यूटर यूज़ करते है यहाँ क्रोम हिस्ट्री से रिलेटेड समस्या आ रही है तो आप जान सकते है की laptop मे chrome history delete कैसे करें ? 

1. कंप्यूटर या लैपटॉप से ब्राउज़र को ओपन करें 

2. 3 डॉट पर क्लिक करना है हिस्ट्री ऑप्शन > clear browsing history > लास्ट स्टेप में कितने दिनों की हिस्ट्री डिलीट करने है उतने दिन को सेलेक्ट करें और लैपटॉप और कंप्यूटर से हिस्ट्री डिलीट करें

History delete करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें -  

Password - बहुत से ऐसे ब्राउज़र होते है जो पासवर्ड को सेव कर लेते है जो एक तरह से अच्छे ही है क्यूंकि 1 महीने पहले कौनसे वेबसाइट पर login किया था और उसका पासवर्ड क्या है किसको याद होगा इसलिए एक बार देखले की हिस्ट्री डिलीट करते टाइम पासवर्ड तो डिलीट नहीं कर रहे |


Folder - बहुत से ऐसे मेरे भाई बहन है जो इंटरनेट पर स्टडी से रिलेटेड जा फिर किसी और से रिलेटेड पेजेज को फोल्डर बनाते है जिसे वह बात में फिर कभी उसे कर सकते अगर आप भी इसे तरह फोल्डर बनाते है तो एक बार जरूर चेक करें |

निष्कर्ष : Google history delete kaise kare ?


गूगल क्रोम हो यह फिर कोई और ब्राउज़र अगर हिस्ट्री डिलीट करने में कोई भी दिक्कत आती है तो जो लिख जिसका नाम google history delete kaise kare ? और google history delete karne ke tarika जान सकते है 

यह आपको मोबाइल और लैपटॉप की क्रोम हिस्ट्री कैसे रिमूव करें इस बारे में पूरी जानकारी बताई गई है अगर आर्टिकल्स अच्छा लगा हो शेयर करना है भूले और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करना है भले 

Next Post Previous Post
No Comment